चांदपुर में न्यायालय सिविल जज जूनियन डिवीज़न परिसर में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी नृपेन्द्र कुमार व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हिन्दी की महत्ता बताई। वहीं इस मौके पर न्यायिक अधिकारी ने हिन्दी का अधिक प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, प्रत्येक हिन्दुस्तानी का कर्तव्य बनता है कि अपनी मातृभाषा का अधिक उपयोग करें तथा और लेागों को भी हिन्दी के महत्व के बारे में बताएं।