स्योहारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किवाड़ के गांव नौबतपुर मजरा के ग्रामीणों ने आजाद हिन्द समाज सेवा समिति के साथ शासन प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए गांव का क्षतिग्रस्त रास्ता बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 1000 लोगों की है और गांव में आने-जाने का केवल एक ही रास्ता है जो हर समय तालाब में तब्दील हुआ रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते पर गंदा पानी जमा होने से गांव में तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं और सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। इस रास्ते को बनवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा पिछले दो वर्शों से शासन प्रशासन को शिकायती पत्र भी दिये जा रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नही लाई जाती। गन्दा पानी जमा होने से आस-पास बने घरों के लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार तो ऐसा भी होता है कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर करीब 1 किलोमीटर तक चारपाई पर ले जाना पड़ता है क्योंकि रास्ते पर गंदा पानी जमा होने के कारण एंबुलेंस गांव के अंदर नही आ पाती। ग्रामवासियों ने समस्याओं से निजात के दिलाने के लिए जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण कराये जाने की मांग की है। वहीं इस मौैके पर आजाद हिन्द समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह रास्ता बनवाने के लिए और ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने के लिए वह शासन प्रशासन को अवगत करायेंगे और संभव प्रयास करेंगे कि ग्रामीणों को जल्द समस्या से छुटकारा मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नही की जाती तो वह डीएम कार्यालय पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।