स्योहारा क्षेत्र के गांव मकसूदपुर स्थित एक इंटर काॅलेज में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए मकसूदपुर निवासी इरफान मलिक और गांव फतेहपुर निवासी इंद्रजीत के साथ दर्जनों किसानों को भाकियू की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर भाकियू के ब्लाॅक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह टिकैत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। सरकार 40 पैसे गेहूं और 35 पैसे जो के बढ़ाकर किसान को 100 प्रतिशत मालामाल होने की गारंटी दे रही है, यह किसान के साथ एक भद्दा मज़ाक है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के खर्च आज दोगूने हो गये हैं, क्या इस तरह किसान मालामाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसान अब जागरूक हो गया है और अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ खड़ा होेगा। वहीं इस मौके पर ग्रामीण दिल्ली में धरनारत किसानों को समर्थन दिया और कहा कि वे हर तरीके से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।