छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

0
289

रेहड़ क्षेत्र के राजकीय नवरत्न इंटर काॅलेज में चल रहे पांच दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताये गये। साथ ही शिविर के अंतिम दिन पुलिस ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया और हैल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी। इस मौके पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक लव अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताये गए जिससे वह आपातस्थिति में किसी तरह बिना किसी हथियार के अपनी रक्षा कर सकें। वहीं इस मौके पर रेहड़ पुलिस ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो वह हैल्पलाईन नंबर या महिला हैल्प डैस्क पर शिकायत कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।