रेलवे स्टेशन मास्टर्स ने की भूख हड़ताल

0
285

 

 

 

7वें वेतन आयोग में अनियमिता के विरोध को लेकर भारतीय रेलवे के हज़ारो रेलवे स्टेशन मास्टर भूख हड़ताल पर चले गये, दरअसल आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स असोसिअशन के आहवान पर एक दिवसीय भूख हड़ताल बुलाई गई थी, विरोध के चलते स्टेशन मास्टर्स ने भूख हड़ताल के दौरान भी अपने कार्यो का निवर्हन तो किया लेकिन 24 घंटो तक बिना कुछ खाये काम कर अपना विरोध भी जताया, स्टेशन मास्टर्स की माने तो सातवें वेतन आयोग में किये गये भेदभाव के कारण उनके प्रमोशन की संभावना खत्म हो गई है और उनकी प्रगति की संभावना रूक गई हेै, असोसिअशन का एक प्रतिनिध मण्डल रेल राज्य मंत्री से मिलकर भी उन्हे मांग पत्र सौंप चुका है लेकिन अभी तक उसपर कोई विचार नही किया गया, जिसके बाद स्टेशन मास्टर्स ने मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है