कोरोना महामारी के चलते जनपद बिजनौर के नहटौर में लोगों को बीमारी से बचाने के लिए अनेक सामाजिक लोग, संस्थाएं एवं सभासद आगे आकर कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते नगर के मौहल्ला गुली तालाब में सभासद इजलाल अहमद ने अपने आवास पर वैक्सीनेषन कैंप का आयोजन किया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 300 लोगों का टीकाकरण किया गया तथा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। वहीं इस मौके पर सभासद इजलाल अहमद का कहना है कि वे इसी प्रकार लोगों की की सेवा करते रहेंगे।
स्योहारा के मौहल्ला मिल्कियान में सफदर वाले कुएं पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्थानीय लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया और लोगों की लंबी कतारें दिखाई दी। इस दौरान कैंप में स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा लगभग 300 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर स्योहारा में युवा एकता सोसयटी के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। सोसायटी के सदस्यों ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।