उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हज़ारों करोड़ रूप्ये के घोटालों का आरोप लगाते हुए संभल में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष काशिफ खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ आंदोलन किया और प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वन की सी.बी.आई. जांच कराने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वन में हज़ारों करोड़ रूप्ये के घोटालों का भांडाफोड़ किया है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि देश के 8 राज्यों सहित सेना द्वारा रश्मि मैटेलिक्स नाम की जिस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्नगुणवत्ता के कारण ब्लैकलिस्ट किया हुआ है उसी कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप सप्लाई का कार्य सौंप दिया और मिशन के हर कार्य की लागत सामान्य से 30-40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इंस्पैक्शन के लिए भी यू.पी. सरकार ने 1.33 प्रतिशत धन खर्च किया है जबकि केरल और तमिलनाडु में इसका खर्च यूपी सरकार से काफी कम है। इस तरह से उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार सामने आया है जिसकी सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए।