गुलदार ने किया युवक पर हमला

0
314

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव भागलपुर में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक पर हमले के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।
जनकारी के अनुसार युवक हरप्रीत सिंह अपनी बाईक से घर लौट रहा था। जहां रास्ते में पहले से घात लगाये बैठक गुलदार ने गन्ने के खेत से निकलकर अचानक युवक पर हमला कर दिया। पीछे से आ रहे कुछ अन्य लोगों ने गुलदार को देख शोर मचाया तो गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन गुलदार के हमले में पंजे लगने से युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गुलदार कई लोगों पर हमले कर चुका है, ऐसे ही एक हमले में पिछले वर्ष एक 12 वर्षीय बच्चे की भी गुलदार ने जान ले ली थी। जिसके चलते आस-पास के पांच गांवों के लोग लामबंद हैं।
गुलदार के बढ़ते हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मंगत सिंह के माध्यक से वन विभाग को चेतावनी दी कि यदि विभाग द्वारा लोगों की जान की सुरक्षा के लिये सार्थक कार्यवाही नही की गई तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे और अपनी जान की सुरक्षा वह स्वयं करेंगे फिर इसके लिए उन्हें कोई भी कदम क्यों न उठाना पड़े।