वैक्सीनेशन को बढ़ाये जायें बूथ

0
272

वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जहां दिन प्रतिदिन उत्साह बढ़ता जा रहा है वहीं वैक्सीनेशन के लिए शासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं हील हवाल नज़र आ रही है। अफज़लगढ़ क्षेत्र में सीएचसी सहित ब्लाॅक क्षेत्र में जहां भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है उन केन्द्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो जाती है जबकि केन्द्रों पर केवल एक-एक ही बूथ बने हुए हैं। वैक्सीन खत्म होने के भय तथा पहले वैक्सीन लगवाने के चक्कर में लोग सुबह सात बजे से ही लाईन में लग जाते हैं और शाम तक ये लाईन ऐसे ही लगी रहती है। नागरिकों का कहना है कि षासन को एक केन्द्र पर कम से कम दो बूथ की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को राहत मिल सके।