मुरादाबाद मे कई विभागों के सरकारी अधिकारियों ने पीतल कारोबारियों के साथ नगर में लगने वाले जाम की स्थिति से छुटकारा पाने के लिये नगर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सर्वे किया और वहां लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया।
दरअसल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का नगर मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन शहर की अव्यवस्थित सड़कों पर फैले अतिक्रमण की वजह से सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं और शहर भर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी समस्या को देखते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकारण के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ नगर का सर्वे किया और उसके समाधान के लिए विचार विमर्श किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मुरादाबाद में लगने वाले जाम के कारणों की एक रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी और जल्द ही जाम की समस्या का समाधान कराकर नगर को जाम मुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा।