धामपुर से एक विदेशी महिला को गिरफ़्तार किया गया है एलआईयू और पुलिस टीम ने 20 सालो से अवैध रूप से धामपुर में रह रही बांग्लादेशी महिला को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया, सूत्रो की माने तो पुलिस की शुरूआती जांच में पता लगा कि महिला शोभा देवी नाम बदलकर कई सालो से यहां रह रही है महिला के धामपुर में लगभग दो दशकों अवैध तरीके से रहने का मामला उस वक्त सामने आया जब महिला ने पासपोर्ट के लिये आवेदन किया, महिला के आवेदन पर बरेली कार्यालय से प्रमाण पत्रो की जांच एलआईयू प्रभारी आनंद सिंह, अमर पुनिया और प्रीति पुनिया के पास पहुंची, एलआईयू टीम ने जब महिला से पासपोर्ट बनवाने के संबंध में जानकारी ली तो महिला ने अपने आप को बांग्लादेशी होना बताया, जिसके बाद एलआईयू और पुलिस की टीम महिला को थाने ले आई, दरअसल महिला बांग्लादेश आकर यहां रहने लगी और उसने बालस्वरूप सैनी के साथ शादी कर ली, नगर की स्टेट बैंक कालोनी मौहल्ला काहरान में रहने वाला बालस्वरूप सैनी नगर में ही एक बीज भंडार की दुकान पर नौकरी करता है पत्नी की गिरफ़्तारी के बाद अब पति भी घर से फरार है पुलिस की शुरूआती जांच में पता लगा की महिला नाम बदलकर यहां रह रही है और अपना असली नाम भी नही बता रही है बताया जा रहा है कि महिला ने पासपोर्ट बनवाने के लिये अपने फर्जी दस्तावेज़ लगवाये है दरअसल इन दिनो एनआरसी को लेकर देश में बबाल मचा है ऐसे में धामपुर से भी एक बांग्लादेशी महिला पकड़ में आई है जिससे जिला बिजनौर में भी बांग्लादेशी के रहने की प्रबल संभावना सामने आई है हैरत की बात ये भी है कि पिछले 20 सालो से ये महिला पुलिस और खूफिया विभाग की आंखो में धूल झोंककर फर्जी दस्तावेज़ भी हासिल कर यहां रह रही है धामपुर जैसे छोटै शहर से बांग्लादेशी महिला की गिरफ़्तारी के बाद देष की बड़ी खूफिया ऐजेंसी भी इस मामले में गंभीरता से जुट गई है फिलहाल एनआरसी की रिपोर्ट और इस घटना के बाद जिले में बांग्लादेशियो की पहचान की कोशिश तेज हो गई है