पहाड़ी क्षेत्रो में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मैदानी इलाको में बहने वाली नदियो का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त है नदियों में पानी छोड़े जाने के चलते जहां फसले और खेत जलमग्न हो गये है वहीं पशुओ के लिये चारे की समस्या भी आन खड़ी हुई है किसानो को भी अब गन्ने की फसल की चिंता सताने लगी है बारिश चलते अफजलगढ़ क्षेत्र के पीली डैम में भी लगातार पानी बढ़ रहा है 840 फिट की क्षमता वाले पीली डेैम में पानी का स्तर 835 फीट तक पहुँच चुका है सिंचाई विभाग के अधिकारियों की माने तो बारिश के कारण अभी पीछे से और पानी आने की संभावना बनी हुई है पीछे से और पानी आने की संभावना को देखते हुए पीली डैम के गेट फ्री कर दिेये गये है और पीछे से आने वाले लगभग 6 हज़ार क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है वहीं अफजलगढ़ के बीचोबीच गुजर रही नचना नदी में बाढ़ की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगो और व्यापारियों के माथे पर भी चिंता की लकीर है स्थानीय लोगो ने मांग की है कि पीली डैम से पानी की निकासी करने से पहले प्रभावी क्षेत्रो में मुनादी जरूर कराई जाये, ताकि लोग वक्त रहते बचाव के उपाय कर सके