जनपद बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राईवेट संस्थान और धार्मिक स्थलों पर ध्वजारोहरण कर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाते हुए देशवासियों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इसी क्रम में धामपुर नगर पालिका परिषद द्वारा ध्वजारोहण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहरण किया। इसके उपरांत नगर के शिवाजी पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में परिवहन मंत्री, पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में पालिका स्टाफ, भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित नगर और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर धामपुर के फार्म हाऊस में अटल जनशक्ति उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए और राष्ट्रगान का गायन कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया गया।
वहीं धामपुर के शिखर शिशु सदन स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति द्वारा किये गये ध्वजारोहण के उपरांत हिंदी भाषण और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा त्यागी जी को विदाई दी गई और नये प्रधानाचार्य ने स्कूल का कार्यभार संभाला।
उधर जनपद बिजनौर के स्योहारा में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी अर्धसरकारी और निजी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। स्योहारा थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने थाना परिसर में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी देते हुए पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्योहारा नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष हाजी अख्तर जलील और अधिशासी अधिकारी ए.पी. पाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के दौरान उपस्थित पालिका स्टाफ ने राष्ट्रगान का गायन करते हुए एक दूसरे को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।
वहीं स्योहारा के एम.क्यू. इण्टर काॅलेज और एम.क्यू गल्र्स इण्टर काॅलेज सहित क्षेत्र के स्कूलों और व्यापार मंडल के संगठनों द्वारा भी नगर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उधर जनपद बिजनौर के शेरकोट में भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। शेरकोट के मुस्लिम फंड गल्र्स इण्टर काॅलेज और रहमानिया मदरसा शेरकोट की कमेटी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और इस मौके पर देश की खुशहाली और अमल के लिए दुआ की गई।
वहीं दूसरी ओर शेरकोट मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया।
उधर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद बिजनौर के चांदपुर में भी सरकारी अर्धसरकारी और निजी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। चांदपुर क्षेत्र के लोकप्रिय इण्टर काॅलेज में प्रधानाचार्य प्रधानाचाय्र हरवीर सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके परक काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक और सेविकाओं ने पेड़ पौधों को पानी देकर प्र्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वहीं नूरपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू भुईयार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर बाईक रैली निकाली और स्वतंत्रता दिवस का पर्व एकता और अखंडता का संदेश देते हुए मनाया। इस मौके पर रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।