धामपुर के मौहल्ला खातियान स्थित सुनारों वाले शिव मन्दिर मैढ़ सभा में महिला कमेटी द्वारा हरियाली तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उमा वर्मा ने हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कहा कि तीज सौभाग्य का महत्वपूण त्यौहार है। इस दिन सुहागिन महिलाएं माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा अराधना करती हैं तथा व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने झूला-झूलकर एवं तीज गीतों का गायन कर आनन्द उठाया। वहीं तीजोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अनीता वर्मा को तीज क्वीन चुना गया। इस दौरान कार्यक्रम में महिला की कमेटी की सदस्यायें उपस्थित रही।
वहीं धामपुर के अनंत श्री शिवशक्तिपीठ एवं संस्कारशाला आश्रम में भी तीज के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सुंदर-सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये और झूला झूलते हुए सुंदर गीतों का गायन कर त्यौहार का आनंद उठाया
उधर स्योहारा में भी हरियाली तीज के अवसर पर तीजोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्योहारा शुगर मिल की भूड़ कालोनी में किया गया जहां महिलाओं ने झूला झूलकर और हरियाली तीज के गीतों का गायन कर आनन्द उठाया। इस मौके पर महिलाओं ने अपनी पति और बच्चों के लिए व्रत रखा और भगवान श्री कृष्ण तथा भगवान शिव की पूजा अराधना कर अपने पति और पुत्रों की लम्बी आयु के लिए प्रार्थना की।