मकान की छत गिरी, बाल—बाल बचे बच्चे

0
276

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव आसफाबाद चमन में बीती रात भारी वर्षा के दौरान एक मकान की छत गिर गई। हादसे में दो मासूम बच्चे बाल बाल बच गये। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुनील कुमार अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान भारी बारिश के चलते उसके कच्चे मकान की छत की कुछ कड़ियां टूट कर गिर गई जिससे पास ही में सो रहे 2 बच्चे भी मलबे में दबने से बाल-बाल बच गये। छत गिरने से जहां मकान स्वामी का काफी नुकसान हुआ है वहीं उसके रहने का आशियाना भी उजड़ गया है। पीड़ित मकान स्वामी एक गरीब मजदूर है जो बामुश्किल मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है इसीलिए वह अपने कच्चे मकान का निर्माण भी नही करवा पा रहा है।
पीड़ित व्यक्ति सुनील का कहना है कि उसने ग्राम प्रधान से भी आवास योजना के तहत कई बार मकान बनवाने को कहा है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। अब पीड़ित ने बीडीओ से आवास योजना के तहत मकान बनवाने की मांग की है।