शासन के आदेशानुसार आयोजित होने वाले समाधान दिवस के तहत धामपुर के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में जनता की शिकायतों को सुनने के लिए पहंुचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने सर्वप्रथम तहसील परिसर में पीपल के पेड़ के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम के महत्व के प्रति लोगों को प्रेरित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनी। इस मौके पर कुल 152 शिकायतें समाधान दिवस में दर्ज की गई जिनमें राजस्व विभाग, विकास, लोक निर्माण विभाग तथा चिकित्सा और नगर निकाय से संबंधित शिकायतें शामिल हैं। इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों में से 22 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया जबकि अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता और मानकों के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें और शिकायत कर्ता की संतुष्टि भी निश्चित रूप से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट किये बिना शिकायत का निस्तारण स्वीकार्य नही होगा। समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।