एक तरफ तो देशभर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र स्थित गांव बिहारीपुर के ग्रामीण राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गांव बिहारीपुर के ग्रामीण गांव में ही स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और राशन डीलर के खिलाफ नारेबाज़ी कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि राशन डीलर शराब पीकर गाली गलौच करता है और सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन देता है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि विरोध करने पर राशन डीलर उनसे कहता है कि वह राशन नही देगा चाहे जहां शिकायत कर दो। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें राशन मिलता था लेकिन अब राशन डीलर द्वारा उन्हें राशन का वितरण नही किया जाता।