वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट प्रशासन अपने नन्हें मेहमान का बर्थ-डे आज केक काटकर धूमधाम से मना रहा है। कॉर्बेट प्रशासन कालागढ़ में रह रही कंचंभा हथिनी के शिशु सावन का पहला जन्मदिन खूब धूमधाम से मना रहा है। कॉर्बेट प्रशासन की यह पहल वन्य जीव संरक्षण की दिशा में लोगों को एक संदेश भी देगी। कालागढ़ में उसका जन्मदिन मनाया गया। सावन को सुबह से ही नहला धुलाया गया इसके बाद सावन को पीठ, गर्दन व पांव में वस्त्र पहनाकर खूब सजाया धजाया गया। नन्हे सावन के लिए 140 किलो का केक बनाया गया है। यह केक गुड़, कैले, पटेरा घास, दूब घास, आटे के लड्डू, चरी घास की कुट्टी, गेंहूँ का भूसा मिलाकर बनाया गया है।वन क्षेत्राधिकारियों के अनुसार हथिनी के सावन सावन का वजन जन्म के समय 1 कुंटल 2 किलो था आज 3 साल बाद सावन का वजन घटकर 10 कुंटल 80 किलो हो गया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 मेें कर्नाटक राज्य से कॉर्बेट पार्क में नौ हाथी लाए गए थे। इनमेें से एक हथिनी गर्भवती थी। पिछले दो अगस्त की सुबह उसने बच्चे को जन्म दिया था। सुरक्षित डिलीवरी के लिए आसाम से हेड महावत कालिका को भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कॉर्बेट पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार, हाथी शाला की इंचार्ज श्रीमती आलम, सूबेदार अली सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।