13 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत

0
566

नजीबाबाद की मालन नदी में नहाने गये एक 13 वर्षीय बालक की पानी मेंूबने से मृत्यु हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
जनकारी के अनुसार नजीबाबाद के मौहल्ला रामपुरा निवासी 13 वर्षीय शादान पुत्र अल्ताफ घर से बिना बताए नदी में नहाने गया था जहां नहाते समय वह पानी में डूब गया। वहां मौजूद कुछ युवाओं ने मानवता के नाते पानी में कूदकर बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की वहीं सूचना पर पहंुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे को बाहर निकलवाया और बच्चे को बाहर निकाल लिया लेकिन अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मृत्यु हो गई। बच्चे की आकस्मिक मृत्यु से मौहल्लवासियों में भी हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलने पर के जनप्रतिनिधियों सहित नजीबाबाद के पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां और विधायक हाजी तसलीम अहमद भी मौके पर पहंुचे। विधायक हाजी तसलीम अहमद और पूर्व चेयरमैन मोअज्जम खां ने कहा कि सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि उनके बच्चे बिना बताये कहीं ऐसी जगह न जायें जहां हादसा होने की आशंका बनी रहती हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही की वजह से ही आज एक कीमती जान चली गई।
वहीं मामले की सूचना पाकर नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा भी मौके पर पहंुचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी बच्चे की जान नही बचाई जा सकी। उन्होंने लोगों से बच्चों के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की।