टावर लगाने को लेकर हंगामा

0
282

एक तरफ हवा में घुल रही है तमाम तरह की बीमारियां और वायरस जो  जनजीवन को प्रभावित कर रही है। तो वहीं कुछ लालचिनुमा लोग अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे हैं।ऐसा ही एक मुददा  मोहल्ला इस्लाम नगर में जहाँ दलित बस्ती में एक छत पर मोबाइल टॉवर लगाने पर तुले हैं। लोग हालांकि इस टॉवर का शुरू से ही यहां के निवासी विरोध कर रहे हैं बावजूद उसके  बिना सरकारी अनुमति व  अपनी हठधर्मिता के बल पर टावर वहीं लगाने की पुरजोर कोशिश चल रही है इसी के अंतर्गत कल शाम पुनः जब टावर लगाने का प्रयास हुआ तो  तमाम मोहल्ले वासी व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ राजू अरोड़ा थाने पहुंचे व प्रशासन से टॉवर के काम को रुकवाने की मांग व अनुमति पत्र दिखाए जाने की मांग की। साथ ही इस मामले की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उनकी ओर से कोई भी अनुमति टावर लगाने की नही दी गई है।शिकायत के बाद पुलिस ने काम रुकवा तो दिया पर आधी रात को पुनः काम शुरू करा दिया गया जिसकी सख्ती से शिकायत हुई तो पुलिस ने जाकर दोबारा काम रुकवाया।
इस मौके पर राजू अरोड़ा ने कहा कि बिना अनुमति के इस टॉवर को किसी भी कीमत पर लगने नही दिया जाएगा , क्योंकि जिस काम से जनता को परेशानी या बीमारी हो वो काम हम और हमारी सरकार बर्दाश्त नही करेगी।यदि टॉवर संचालक मानको के अनुरूप सरकारी अनुमति प्राप्त करले तो हमें कोई समस्या नही।इस मौके पर शेलेन्द्र उर्फ बब्बू,,जसराम सिंह,क्रष्ण कुमार,गोविंद,पिंटू,लोकेन्द्र,लखन कुमार, प्रशान्त कुमार,बंटी,जोगेंद्र,आदि लोग मौजूद रहे।