सपाईयों ने किया शुगर मिलो का घेराव

0
279

 

 

 

केन्द्र में मोदी सरकार को 4 साल बीतने और प्रदेश की योगी नेतृत्व की सरकार को 1 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी जब किसानो से किये वादे पूरे नही हुए और किसानो की स्थिति ज्यो की त्यों बनी रही तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर प्रदेश भर में किसानो के बकाया गन्ना भुगतान को आधार बनाकर सपा कार्यकर्ताओं ने शुगर मिलो पर धरना दे दिया, प्रदेश के साथ साथ जनपद बिजनौर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्रो के शुगर मिलो पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया,,,,,,,,,,,,जिला मुख्यालय बिजनौर में सपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक रूचि वीरा के कैंप कार्यालय पर इक्कठा हुए और वहां से शुगर मिल गेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर किसानो का शोषण करने का आरोप लगाया, लंबे समय के बाद सपा कार्यकर्ताओं का ये आंदोलन देखने को मिला, जिसमें भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया
जिला बिजनौर का राजनैतिक गढ़ कहे जाने वाले धामपुर क्षेत्र में सपा के इस धरने का व्यापक असर देखने को मिला, जहां पूर्व राज्यमंत्री ठा0 मूलचंद चैहान और पूर्व सांसद ई. यषवीर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धामपुर शुगर मिल गेट पंहुचकर धरना दिया, इससे पूर्व सपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री ठा0 मूलचंद चैहान के कैंप कार्यालय पर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस निकालते हुए शुगर मिल गेट पहुंचे इस दौरान सपाईयों ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश और केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, पूर्व राज्यमंत्री ठा0 मूलचंद चैहान ने पीएम मोदी पर देश के किसानो और बेराजगार युवाओं को झूठे सपने दिखाकर उन्हे ठगने का आरोप लगाया, पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी ने अपने वादे के अनुसार न तो युवाओं को रोजगार दिया और ना ही किसानो की स्थिति सुधारने के लिये किये वादो को ही पूरा किया, सपा नेताओं ने आगामी 2019 में कार्यकर्ताओं से सरकार को मुंहतोड़ जबाब देने का भी आहवान किया, इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने धामपुर उपजिलाधिकारी आलोक यादव को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा
स्योहारा में भी नूरपुर विधायक नईमुलहसन और सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल का घेराव किया और मिल गेट पर धरना देते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, स्योहारा में सपाईयों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर किसानो का बकाया गन्ना भुगतान सहित कई बिंदुओं को लेकर मांग की
स्योहारा
नगीना विधानसभा क्षेत्र में भी राष्ट्रीय आहवान पर हुए धरने का असर दिखा और पूर्व मंत्री एवं मौजूदा सपा विधायक मनोज पारस के नेतृत्व में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदकी शुगर मिल गेट पर धरना दिया, सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश की शुगर मिलो पर किसानो के 15 हज़ार करोड़ रूपये बकाया है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि 14 दिनो के भीतर गन्ने का भुगतान कर दिया जाना चाहिए लेकिन उसके बाद भी भाजपा सरकार किसानो की फसल का पैसा न देकर किसानो का शोषण कर रही है
नगीना
हल्दौर क्षेत्र में पड़ने वाले बिलाई शुगर मिल गेट पर भी सपाईयों का कब्जा रहा, जहां पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर ब्याज सहित किसानो का गन्ना भुगतान करने की मांग की, धरने के बाद सपाईयों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र भड़ाना को सौंपा, किसानो की मांगो को लेकर सपा के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में किसानो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
हल्दौर

किसानो के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर शुगर मिलो के बाहर आयोजित सपा के इस धरना प्रदर्शन में सपाईयों के साथ साथ भारी संख्या में किसान भी मौजूद रहे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश और केन्द्र द्वारा किसानो के लिये चलाई जा रही नीतियों से कही न कही किसान पूरी तरह से संतुष्ट नही है ऐसे में आने वाले 2019 के चुनाव को लेकर सरकार में एक बार फिर किसानो की बड़ी भूमिका सिद्ध हो सकती है जैसा कि 2019 के चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी है ऐसे में विपक्षी पार्टीयां भी पुरजोर तरीके से सरकार को घेरने में लगी है