सहसपुर के गांव मेवाजट में बरसात के पानी की निकासी न होने के कारण गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सड़क पर जलभराव होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जलभराव के कारण सड़क पर मौजूद गड्ढे न दिखने के कारण ग्रामीण गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या के बावजूद अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जाती।