उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर समस्त थानों में लगने वाले समाधान दिवस के तहत जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना परिसर में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर नजीबाबाद उपजिलाधिकारी परमानंद झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह और थानाध्यक्ष ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्यायें सुनी। अधिकारियों ने समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं में से कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करा दिया जबकि शेष शिकायतों की जांच कराकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उधर अफज़लगढ़ थाना कोतवाली प्रांगण में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए और प्रतिदिन अपने हल्के में जाकर सभी प्रधानों से सम्पर्क करें जिससे कोई भी समस्या होने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जा सके।