विदेश में काम करने गया अफज़लगढ़ निवासी एक व्यक्ति पिछले 10 माह से लापता है जिसको लेकर परिजनों में अनहोनी की आशंका बनी हुई है।
अफज़लगढ़ निवासी आमिर अंसारी के अनुसार उसके पिता अनीस अहमद लगभग 3 वर्ष पूर्व मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर काम करने गए थे। परंतु सितंबर 2020 से उसके पिता लापता हैं जिनका काफी प्रयास के बाद भी कोई पता नही लग पाया है। आमिर अंसारी ने बताया कि उसके पिता मलेशिया के एक स्थानीय निवासी के साथ मिलकर कारोबार करना चाहते थे जिसके लिए उन्होने लगभग 6 लाख रूप्ये भी मंगवाये थे। आमिर के अनुसार पैसा मंगवाने के बाद से ही उसके पिता लापता हैं। पिता की खोज के लिए परिजनों ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जय शंकर से संपर्क करने का भी प्रयास किया लेनिक कोई सफलता नही मिल पाई। परिवार के सदस्य के लापता होने से परिजनों में भी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।