स्वच्छ भारत अभियान का मज़ाक

0
293

जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का मज़ाक बनाया जा रहा है। क्षेत्र के कई गांवों की मुख्य सड़कों और जनपद बिजनौर को नैनीताल से जोड़ने वाले हाईवे पर भी कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर गांवों में सफाई अभियान तो चलाए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इनका कोई असर देखने को नही मिलता। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी गांव बुढ़नपुर में सफाई अभियान दम तोड़ता दिख रहा है। ग्राम बुढ़नपुर के ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधान साफ-सफाई के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नही हैं और उनकी उदासीनता के चलते गांव के बाहर सड़क पर गंदगी फैली है जो बीमारियों को दावत दे रही है और वहां से गुज़रने वाले लोग बदबू से परेशान हैं।
वहीं दूसरी ओर स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर भी सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं तथा ग्राम मुकरपुरी के निकट भी कूड़े के ढेर और गंदगी का यही आलम है।
गंदगी को देखते हुए स्योहारा क्षेत्र के लोगों में भी रोष व्याप्त है। स्योहारा के वरिष्ठ समाज सेवी डाॅ0 मनोज वर्मा का कहना है कि गांव में स्वच्छता नहीं होगी तो गांव के लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं इसलिए इस गंदगी को जल्द से जल्द साफ किया जाना चाहिए।
वहीं राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.आर.पाशा और समाजसेवी सलमान अख्तर का कहना है कि सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
स्योहारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सड़क पर कूड़ा पड़ा होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा तत्काल प्रभाव से कूड़ा हटवाकर डंपिंग ग्राउंड में डलवाया जा रहा है।