राशन डीलर की जांच करने पहुंची टीम बैरंग लौटी

0
296
नूरपुर विकासखंड क्षेत्र के गांव बाकराबाद खटाई में राशन डीलर की जांच करने पहुंची टीम बैरंग लौट गई। दरअसल बीते दिनों ग्रामीणों ने राशन डीलर की शिकायत करते हुए उपजिलाधिकारी चांदपुर को शपथ पत्र सौंपे थे जिसपर उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये थे। उपजिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक विनीत कुमार राशन डीलर की जांच करने पहुंचे थे लेकिन बेरंग ही वापस लौट गये। ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर एक पक्षीय जांच का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर द्वारा कम राशन दिया जाता है और ज़बदरदस्ती पात्रों के राशन कार्ड कटवा दिये जाते हैं।