जनपद बिजनौर में आयोजित राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएषन की बैठक एजाज अली हाॅल में की गई। बैठक में आज भूख हड़ताल व पुलिस अधीक्षक कार्यलय का घेराब किया गया। पीड़ित दिव्यांग को न्याय मिलने के कारण भूख हड़ताल ओैर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव रदद कर दिया गया है और कहा अगर आगे भी किसी दिव्यांग पर अत्याचार या सुनवाई नही हुई तो हमारा संगठन आगे भी देश भर में धरना प्रदर्षन व भूख हड़ताल करने को मजबूर होगा अंत में राश्ट्रीय विकलांग एसोसिएषन के अध्यक्ष एमआर पाषा ने दिव्यांगो की विभिन्न समस्याऐ सुनी औेर ज्ञापन माननीय मुख्मत्रंी के नाम जिलाधिकारी महोदय बिजनौर को दिया। वही राश्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा दिव्यांगों पर उत्पीड़न बंद किया जाये, थानों में जो दिव्यागों के साथ दूरब्यबहाऱ होता है उसको रोका जाये, दिव्यागों के प्रर्थना पत्र पर 24 घंटे के अन्तर्गत समस्याओं का निस्तारण किया जाये और थाने पर एक एसआई स्तर की नियुक्ति की जाये । इस मौके पर बैठक में ऋशि पाल सिंह, हीना आनंद महिला मोर्चा की जिला प्रभारी, साहेआलम जिला प्रभारी, गीता देवी, आदि लोग मौजूद रहे