जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में पानी निकासी के लिए बने तालाब में कूड़ा कचरा भरा होने के कारण कस्बे में पानी की निकासी बंद हो गई है और कस्बे की सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार झालू के रामलीला ग्राउण्ड के निकट सड़कों पर कई दिन से पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोकामना मंदिर के पीछे बने तालाब में कूड़ा कचरा भरा होने के कारण पानी की निकासी नही हो पा रही है जिसके कारण नगर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दिन से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समस्या के निवारण के लिए कुछ नही किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जलभराव के कारण कन्या इण्टर काॅलेज की दीवार भी गिर गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जाये।