क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बीते दिनों जनपद बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा का पानी जलीलपुर क्षेत्र के कई गांवों में आ गया था जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई थी और लगभग आधा दर्जन गांवों में किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गई थी। उसी समय जलीलपुर क्षेत्र की पांडव नगर पुलिस चौकी पर भी लगभग 4 फीट पानी काफी तेज़ बहाव के साथ चल रहा था। पानी के तेज़ बहाव के कारण ही पुलिस चैकी को भी काफी क्षति पहुंची है। पुलिस चौकी का फर्श पूरी तरह टूट गया है तथा दीवारों और लिंटर में भी दरारें आ गई हैं आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही डीआईजी शलभ माथुर द्वारा चौकी का लोकार्पण किया गया था। चैकी इंचार्ज का कहना है कि पुलिस चौकी की क्षति के मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस चौकी की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जायेगा।