जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि नजीबाबाद में पिछले काफी दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें बीमार कुत्तें भी शामिल हैं और उनसे बीमारी फैलने का खतरा भी लगा रहता है। आवारा कुत्तों से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुत्तों का झुंड छोटे-छोटे बच्चों पर हमला कर देता है। जिससे कोई भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गया जिसमें आवारा कुत्ते एक छोटे बच्चे को झपटते दिखाई दे रहे हैं गनीमत रही की मौके से गुज़र रहे एक राहगीर ने बच्चे को कुत्तों से बचा लिया। नजीबाबाद नगरवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से कुत्तों को शहर से निकालकर जंगल में छुड़वाने की मांग की है। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़वाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।