पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद बिजनौर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे जनपद के लगभग 2 दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। दरअसल पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखण्ड की ओर से पानी छोड़े जाने के बाद जनपद बिजनौर में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अचानक जलस्तर बढ़ने मंडावर थाना क्षेत्र के मीरापुर में 10 मज़दूर भी जंगल में फंस गये थे जिसके बाद पुलिस द्वारा मज़दूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया और पीएसी बटालियन तथा पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद मज़दूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके उपरांत स्थानीय पुलिस और संबंधित लेखपालों द्वारा गंगा के निकट बसे गांवों में लाउड स्पीकर के माध्यम से बाढ़ के खतरे को लेकर जागरूक किया जा रहा है।