स्योहारा में बीती शाम चली हलकी हवा और बूंदा बांदी के बाद नगर में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। जिससे नगर के व्यापारियों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के व्यापारियों का कहना है कि एक तो गर्मी और ऊपर से विद्युत विभाग के निकम्मा होने के कारण नगर वासियों को आये दिन बिजली की किल्लत से जूझना पड़ता है। बिजली न होने के कारण पानी की समस्या भी पैदा हो जाती है और लोगों को पीने के पानी के लिए भी परेशान रहना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग से अगर इस मामले की शिकायत भी की जाये तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है न तो कोई अधिकारी और न कर्मचारी इस समस्या के समाधान के लिए दम भरता है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विद्युत लाईन में फाल्ट होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है जिसके निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है।