उपजिलाधिकारी ने लोगों को किया जागरूक

0
249

चांदपुर क्षेत्र के बास्टा उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय में चल रहे कोरोना के टीकाकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने मेडिकल स्टाफ को टीकाकरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरांत उपजिलाधिकारी चांदपुर वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बाज़ार का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी देते वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित किया। उपजिलाधिकारी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि चिकित्सकों के अनुसार अभी तीसरी लहर भी आ सकती है जिससे बच्चों के अधिक प्रभावित होने की संभावना है, उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि आप कोरोना से बचना चाहते हैं तो आपको टीका लगवाकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।