नाटकीय ढंग से हुआ था अपहरण

0
256

रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव छतरीपट्टा में एक किसान का नाटकीय ढंग से अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल गांव छतरीपट्टा निवासी एक अधेड़ किसान कश्मीर कुछ दिन पहले रात को अचानक घर से गायब हो गया था। अगले दिन सुबह जब बटाईदार जगदीष किसान के घर पंहुचा तो घर का सारा सामान बिखरा पाया और किसान भी गायब तथा  जिसके बाद बटाईदार जगदीश ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो किसान के अपहरण की आशंका जताई। थानाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किसान कश्मीरका बादीगढ़ कल्लूवाला मार्ग पर एक पांच एकड़ का कृशि फार्म है जिसको कुछ लोग कब्ज़ाना चाहते हैं इसलिए किसान के परिचित लोग ही उपचार कराने के बहाने उसका अपहरण कर ले गये थे और उसे पंजाब के तरनतारन जिले में बंधक बनाकर रखा गया था। जिसके बाद पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही के चलते किसान तीन दिन बाद अपने घर लौट आया और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने किसान की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तीसरे आरोपी की तालाष जारी है।