बिजनौर गरीबों को मिलेंगे एक हजार रुपये द्वारा abhitaknews - मई 23, 2021 0 282 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाये गये लाॅकडाउन की मार झेल रहे गरीब ठेला, रेड़ी और पटरी आदि के मज़दूरों के लिए सरकार द्वारा राहत देते हुए एक योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत सभी ठेला रेड़ और पटरी आदि के मजदूरों को लाॅकडाउन में हो रही समस्याओं के दृष्टिगत मज़दूरों के खाते में 1-1 हज़ार रूप्ये डाले जायेंगे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए धामपुर नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि ठेला और पटरी मजदूरों के लिए चाहे वे पंजीकृत हो या अपंजीकृत हों सरकार द्वारा उनके खाते में 1000 रूप्ये सहायता राशि दी जा रही है। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने बताया कि जो भी व्यक्ति फार्म भरने के लिए पात्र हैं वे नगर पालिका परिषद धामपुर में आकर अपने फार्म भरवा सकते हैं जिससे उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक लाभ मिल सके।