नजीबाबाद में जहां एक तरफ प्रशासन लोगों को कोविड-19 के तहत जागरूक कर रहा है वहीं कुछ शरारती तत्वों के चालान भी काटे जा रहे हैं। अगर बात करें कोरोना महामारी की तो देश और प्रदेश में जिस तरह यह महामारी विकराल रूप धारण कर रही है और मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसी के दृष्टिगत नजीबाबाद में प्रशासन ने सख्ती पकड़ी और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान काटकर जुर्माना वसूला। नजीबाबाद थाना प्रभारी दिनेश गौड़ पुलिसकर्मियों के साथ लगातार नगर में भ्रमण कर लोगों से कोविड प्रोटाकाॅल का पालन करा रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग मे प्रशासन का सहयोग करें और सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स का पालन करें।