लाॅकडाउन के बावजूद बाज़ारों में उमड़ी भीड़

0
247

उत्तर प्रदेश मे लगतार बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में लाॅकडाउन लागू किया गया है लेकिन लोग अब भी लापरवाही बरतते हुए लाॅकडाउन का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया संभल के सराय तरीन में जहां लाॅकडाउन के बावजूद बाज़ारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आगामी त्यौहार और शांदियों के चलते बाज़ारों में भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी और कई लोग बिना मास्क के ही घूमते नज़र आये और प्रषासन आंखे मूूंदा सोता रहा। लेकिन प्रतिदिन मीडिया के माध्यम से खबर चलाये जाने के बाद अब प्रशासन ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए भीड़ के खिलाफ एक्शन लिया और भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बाज़ारों को बंद कराया और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी लाॅकडाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।