ताज़ा खबरेंबिजनौर गंदगी में जीने को मजबूर लोग द्वारा abhitaknews - अप्रैल 24, 2021 0 259 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हमेशा विवादों में रहने वाली जनपद बिजनौर की नगर पंचायत बढ़ापुर में आपको जगह-जगह स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े बैनर देखने को मिलेंगे साथ ही नगर पंयायत द्वारा दीवारों पर भी स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखवाये गये हैं। लेकिन अगर हकीकत देखें तो इसके बिल्कुल उलट नज़र आती है। एक तरफ तो कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण से केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं बढ़ापुर नगर पंचायत सरकार के इस प्रयास को पलीता लगाती दिख रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कोरोना संक्रमण के बावजूद बढ़ापुर नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और इस कूड़े की बदबू तथा इससे निकलने वाली बीमारियों के बीच नगरवासी रहने को मजबूर हैं। सब कुछ संज्ञान में होने के बावजूद भी बढ़ापुर नगर पंचायत द्वारा इस गंदगी से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई कार्य नही किया जा रहा। अब देखना यह है कि नगर पंचायत द्वारा लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम उठाया जाता है या लोग आगे भी ऐसे ही इस गंदगी के बीच जीने को मजबूर होंगे।