अर्थ-डे के अवसर पर लगाये पेड़

0
273
संभल में ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में अर्थ-डे के अवसर पर लोगों को पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि अर्थ-डे को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्र्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। उन्हेांने कहा कि पृथ्वी की गुणवत्ता और सुरक्षा बनाए रखना जरूरी है, यह ग्रह कई प्रकार के जीवों और वनस्पतियों का ग्रह है और इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। इसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अर्थ डे के मौके पर पेड़ लगाये गये। इस दौरान कार्यक्रम में गुलाम, तौसीफ, आमिर, रिजवान खाान, जैन पठान, नासिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।