ताज़ा खबरेंबिजनौर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान द्वारा abhitaknews - अप्रैल 19, 2021 0 260 FacebookTwitterPinterestWhatsApp उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए जनपद बिजनौर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मतदान के लिए सुबह से ही जनपद भर के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें देखने को मिली। इस बार के पंचायत चुनाव में पहली बार मतदाता बने युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला वहीं पुरूषांे के मुकाबले महिलाओं ने अधिक संख्या में अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। दूसरे चरण के लिए जनपद बिजनौर में षाम 5 बजे तक रिकाॅर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने जनपद भर में भ्रमण कर मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने तथा कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा जनपद में बिजनौर, धामपुर, नजीबाबाद, स्योहारा, सहसपुर, जलीलपुर, अफज़लगढ़, किरतपुर, नगीना, झालू, मंडावली, चांदपुर, नूरपुर, हल्दौर तथा नहटौर आदि क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। मतदान के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए ही मतदान कराया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से हर एक बूथ पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।