दूसरे चरण के लिए शुरू हुआ मतदान

0
259
उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण के लिए जनपद बिजनौर के सभी गांवों में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। इस मौके पर लोगों में विशेषकर पहली बार मतदाता बने युवाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान अपने निर्धारित समय सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा।
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यव्स्था की दृष्टि से और कोरोना गाईडलाईन्स का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने जनपद भर में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कोरोना से बचाव के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया। नजीबाबाद क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर भी सुबह से मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें देखने को मिली। बूथों पर वोट के अधिकार का प्रयोग करने में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली। नजीबाबाद के कासमिया इण्टर काॅलेज में 95 वर्ष की एक वृद्ध महिला ने भी साहस दिखाते हुए अपने मत का प्रयोग किया। वहीं जलीलपुर ब्लाॅक में भी अपनी शादी के दिन एक दूल्हा मतदान केन्द्र पर पहंुचकर मतदान में हिस्सा लेता नज़र आया।
मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मामला भी सामने आया जहां नहटौर ब्लाॅक के ग्राम फरीदपुर में बूथ नंबंर 45 पर मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर प्रत्याशी विशेष को वोट दिलवाने का आरोप लगाया।
वहीं पीठासीन अधिकारी ने मतदाताओं द्वारा लगाये गये आरोपों को झूठा बताया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मतदान के बीच सुरक्षा व्यस्था के लिहाज़ से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।