नामांकन कराने को उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

0
267
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए विकासखंड जलीलपुर में ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विकासखंड जलीलपुर के डबाकरा हाॅल में सुबह 8 बजे से ही नामांकन कराने के लिए प्रत्याषियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सिंचाई विभाग की ओर से आर.ओ. बनाये गये नवीन कुमार ने बताया कि विकासखंड जलीलपुर में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो दो दिनों त सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृश्टि से चांदपुर कोतवाली प्रभारी पंकज तोमर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। वहीं नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए बिना मास्क अन्दर नही जाने दिया जा रहा है।


वहीं दूसरी ओर अफज़लगढ़ में भी ब्लाॅक कार्यालय पर प्रत्याषियों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याषी पर्चा जमा करने के लिए लाईन में लगे दिखे। वहंी लोग कोरोना की गाईडलाईन को अंदेखा कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आये। आर.ओ. सुधीर कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया बुधवार और बृहस्पतिवार को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक चलेगी। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीओ अफज़लगढ़ सुनीता दहिया, रेहड़ थाना प्रभारी डा0 गणेश कुमार गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं सीओ अफज़लगढ़ सुनीता दहिया लाईन में लगे लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देती नज़र आई।