बिजनौर के तिसोतरा गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक मिट्टी की ढ़ांग गिरने से उसमे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि मिट्टी में दबने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, बताया जा रहा है कि गांव के ही एक परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग चूल्हे के लिये मिट्टी लेने गये थे तभी मिटटी कुरेदते वक्त अचानक मिटटी की ढ़ांग उनके उपर आ गिरी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन बच्चे भी मिटटी में दब गये, जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और राहत कार्य शुरू किया, घंटो तक मिटटी में दबे रहने के कारण जहां एक बच्चे की मौत हो गई वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी घायलो को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां 2 महिलाओं की हालत नाजुक देखते हुए उन्हे हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है