बिजनौर शराब ना पिलाने की शपथ दिलाई द्वारा abhitaknews - मार्च 21, 2021 0 264 FacebookTwitterPinterestWhatsApp झालू पुलिस चैकी में आगामी त्यौहारों और पंचायत चुनावों के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हल्दौर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनायें साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस असमाजिक तत्वों के लिए हमेशा लाठी डंडे लेकर तैयार खड़ी है। इस मौके पर पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को किसी भी मतदाता को शराब ना पिलाने की शपथ भी दिलाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए झालू पुलिस चैकी इंचार्ज राकेश चैधरी ने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कस्बेवासी उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने सभी से मिल जुलकर त्यौहार मनाने की अपील की।