धामपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, गुस्सायें परिजनों ने किया हंगामा

0
288

धामपुर के ग्राम जैतरा स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन से गर्भवती महिला की मौत हो गई, महिला की मौत के बाद अस्पताल संचालको में हड़कम्प मच गया तथा चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए महिला की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया परिजनो ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा व प्रर्दशन कर दिया महिला की मौत के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई

धामपुर मे जैतरा मालगोदाम के पास चंदन नर्सिग होम के नाम से नीदंड़ू निवासी चिकित्सक ने एक अस्पताल चला रखा है परिजनो के अनुसार स्योहारा थाने के गांव रूपपुर शाहपुर निवासी आकाश पुत्र सुरेश ने अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी आरती का स्वास्थ खराव होने पर उसे चंदन नर्सिग होम में मंगलवार को उपचार के लिए लाया था जहॉ चिकित्सक ने उसे दवाई देकर अगले दिन आने का कह दिया था इस पर आकाश रात मे सुहागपुर स्थित अपने रिस्तेदार के यहॉ चला गया था, तथा बुद्ववार को प्रातः दोबारा पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक के यहॉ ले आया। चिकित्सक ने उसे फिर से दवाई देकर शायः चार बजे बुलाया। जिस पर वह तीसरी बार फिर से पहुच गया। आकाश का कहना है कि अस्पताल पहुचने पर चिकित्सक नें उसकी गर्भवती पत्नी को भर्ती कर लिया। तथा ग्लोकोज लगाकर उसका उपचार आरम्भ कर दिया। आरोप है कि भर्ती करने के कुछ समय बाद ही आरती की तवियत ज्यादा बिगड़ गई। जिससे चिकित्सक के हाथ पाव फूल गए। चिकित्सक ने परिजनो को आरती को किसी अन्य चिकित्सक के यहॉ ले जाने का कह दिया। परिजन आरती को ले जाने की तैयारी कर रही रहे थे कि इसी दौरान आरती का शरीर नीला पड़ गया तथा उसकी मृत्यू हो गई। आरती की मृत्यू पर चिकित्सक तथा उसका स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। उधर परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो ने आरती की लाश अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा व प्रर्दशन कराना शुरू कर दिया। उधर सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस भी मौके पर पहुच गई। उधर एसएसआई रमेश चन्द्र शर्मा भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है