बर्ड फ्लू का कहर, पक्षियों पर लटकी मौत की तलवार

0
310
धामपुर तहसील के गांव अमखेड़ा संजरपुर के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के कारण हज़ारों मुर्गियों के मरने का मामला सामने आया है। पोल्ट्री फार्म के मालिक मदन पाल के मुताबिक वे एक कंपनी के साथ काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग का काम करते हैं जिसके तहत बीती 28 दिसंबर को उनके फार्म में मुर्गी के लगभग 6200 बच्चे आये थे। जिसके लगभग 15 दिन बाद उन मुर्गियों की प्रतिदिन मौत होनी शुरू हो गई जिसपर उन्होंने कंपनी को सूचना दी और मुर्गियों का सैंपल टैस्ट कराने बरेली लैब भेज दिया जहां बर्ड उनमें फ्लू की पुष्टि हुई। बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। इस संबंध में धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पोल्ट्री फार्म को सैनिटाइज़ कर फार्म से 1 किलोमीटर के दायरे को सील करा दिया गया है और आस-पास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है।