घटनायेंबिजनौर स्योहारा-सफाई कर्मी के मौत के बाद नगरपालिका में हंगामा द्वारा abhitaknews - जनवरी 9, 2021 0 269 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा नगरपालिका में तैनात एक विधवा सफाई कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई, मौहल्ला चैधरियान की रहने वाली ऊषा देवी काफी समय से बीमार चल रही थी और मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन महिला पर पैसे की कमी थी, बताया जा रहा है कि महिला 3 महीने से लगातार नगरपालिका के चक्कर लगा रही थी, बीते बृहस्पतिवार को भी महिला रूपये लेने के लिये नगरपालिका गई थी लेकिन उसकी कोई सुनवाई न होने के कारण वह वापस घर चली गई और उसकी तबियत बिगड़ गई, जहा मुरादाबाद ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, महिला की मौत के बाद गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगांे ने नगरपालिका में महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया और लिपिक देवेंद्र कुमार और सेक्रेटरी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ भी की, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, वाल्मीकि समाज के लोगों ने लिपिक देवेेंद्र कुमार को बर्खास्त करने, मृतका के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिलाये जाने सहित मृतका के बेटो के लिए नौकरी दिलाने की बात कही,उधर अधिशासी अधिकारी अरूणेंद्र पाण्डे ने बताया कि मृतका के बेटों के लिए नौकरी की बात को स्वीकार कर लिया गया है साथ ही लिपिक देवेंद्र कुमार पर लगे आरोपों की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।