बाहर से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही

0
248
कोविड 19 को लेकर एक बार फिर जहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं जनपद बिजनौर का पुलिस प्रशासन भी सतर्क है, बिजनौर में बैराज रोड पर बाहरी जनपदों से आने वालों लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, दरअसल जनपद में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसकों लेकर पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए चेैकिंग अभियान चला रखा है, जिसके चलते पुलिस ने बैराज रोड पर चैकिंग अभियान चलाते हुए बाहर से आने वालों लोगों के सैंपल लिये और जांच के लिये भेजे, बैराज रोड पर जांच करने के लिए पुलिस टीम और डाॅक्टर्स की टीम को लगाया गया, सभी यात्रियों के कोरोना टेस्ट करके उनके नाम पते भी नोट किये जा रहे हैं और किसी की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसे जिलाअस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, एसपी डाॅ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए बैराज रोड पर पुलिस और डाॅक्टर्स की टीम द्वारा बाहरी जनपदों से आने वालों लोगों की कोरोना जांच का अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।