बिजनौर—किसानो में बढ़ रहा केले की खेती का क्रेज़

0
266

देश भर में गन्ने की पैदावार के लिये जाने जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब किसान धीरे धीरे पंरपरागत खेती से हटकर दूसरी नगदी फसलो की पैदावार की ओर रूख कर रहे है एक तो गन्ना का मूल्य लागत के अनुसार न बढ़ाये जाने और फिर गन्ना भुगतान में मिलो की लेट लतीफी के चलते भी किसान गन्ने स्थान पर खेती के दूसरे विकल्पो को ढूढ़ने का प्रयास कर रहा है जिले में अब दूसरी नगद की आमदनी वाली पैदावार भी तेजी से बढ़ रही है कुछ किसान गन्ने को छोड़ केले की खेती में अपना भविश्य आजमा रहे है बिजनौर के जलालपुर गांव में किसान कर्मवीर सिंह ने एक साथी किसान से प्रेरणा लेकर केले की खेती की, किसान की माने तो केले की खेती में एक बीघा में करीब 60 से 70 कुंटल की पैदावार होती है और गन्ने की तुलना में केले की खेती का भुगतान भी जल्दी मिल जाता है किसानो की आय के लिहाज से भी यह एक अच्छा कदम साबित हो सकता है जिससे किसान दूसरी नगद की पैदावार कर मार्केट में अच्छे दामो पर बेचकर अपने आय और परिवार की आर्थिक स्थित को बढ़ाने का काम कर सकते है