धामपुर पुलिस ने नगर से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है बताते चले कि धामपुर में बीती 8 जुलाई से एक युवती अचानक लापता हो गई थी, लापता युवती के परिजनो ने नगर के ही एक गैर संप्रदाय के युवक पर युवती का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस युवक और युवती की तलाश में जुटी थी, युवती की बरामदगी न होने से नगर के हिन्दू संगठनो में भी रोष व्याप्त था, बेटी बचाओं शंघर्ष समिति के आहवान पर शुक्रवार को नगर को बाजार भी बंद कराया गया था, युवती के लापता होने के करीब 9 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद किया और आरोपी युवक को भी गिरफ़्तार कर लिया, बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने धामपुर पहुंचकर मामले का खुलासा किया, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक दानिश के पास से युवती को टूटा हुआ मोबाईल फोन और करीब 2 लाख 2 हज़ार रूपये की नगदी भी बरामद हुई है युवती की बरामदगी को लेकर पुलिस की 5 टीमे लगाई गई थी, जिन्होने कई राज्यो में जाकर भी युवती की तलाष की, पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के पिता और एक मौसी को पहले ही जेल भेज चुकी है फिलहाल पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है पुलिस ने अब आरोपी युवक की मदद करने वाले लोगो की छानबीन कर रही है मामला गैर संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते परिजनो के साथ साथ पुलिस भी काफी तनाव में थी, युवती की बरामदगी के बाद पुलिस ने भी राहत की साँस ली है अपर पुलिस अधीक्षक ने युवती को बरामद करने वाली टीम को 5 हज़ार का ईनाम देने की भी घोशणा की है खुलासे के दौरान धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी रंजन कुमार शर्मा भी मौजूद रहे